Max Length 200 characters
Max Length 250 characters
: स्व-घोषणा :
मैं, यह घोषणा करता हूँ कि, आवेदन पत्र में दी गई उपरोक्त विशिष्टियां मेरी सर्वोत्तम जानकारी और विश्वास के साथ, सत्य, पूर्ण और सही है। मैं स्वयं आयोजन समिति एवं कार्यक्रम में शामिल होने वाले वालिंटियर्स की तरफ से यह भी वचन देता हॅूं कि, कार्यक्रम/सभा/चल समारोह/रैली/धरना प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक मार्ग अवरूद्ध न हो और जन सामान्य के क्रियाकलापों में किसी प्रकार के व्यावधान न हों इस बात का ध्यान रखा जायेगा। कार्यक्रम/सभा/चल समारोह/रैली धरना प्रदर्शन हेतु आवश्यकता अनुसार वालिंटियर्स रहेंगे। कार्यक्रम/चल समारोहरै/ रैली के दौरान किसी प्रकार के भड़काऊ भाषण का प्रयोग नहीं किया जायेगा एवं किसी भी प्रकार के हथियार का उपयोग नहीं किया जायेगा। कार्यक्रम/सभा/चल समारोह/रैली धरना प्रदर्शन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करेंगे। अनुमति में उल्लेखित किसी भी शर्त का उल्लंघन नही किया जायेगा।
दिनांक : स्थान :
(हस्ताक्षर) आवेदक का नाम
Source: https://mpedistrict.gov.in Saturday, April 19, 2025 2:03 PM
साइबर सुरक्षा से संबंधित किसी भी घटना की रिपोर्ट करने के लिए कृपया mpedistrict.tech@gmail.com पर मेल करें।